मधेपुरा : एनएच 106 मधेपुरा को भागलपुर व खगड़िया जिले से जोड़ती है. अमूमन रोजाना सड़कों पर लाखों लोगों की आवाजाही होती है. ऐसे में एनएच को कोसी का लाइफ लाइन भी कहा जाता है. दो जिले को आपस में जोड़ने के लिए रेलवे के बाद सड़क ही एकमात्र संपर्क स्थापित करती है. लगभग चार साल होने को है. सड़क की हालत लगातार खराब होती जा रही है. सड़क की बदहाली के कारण हादसे रोजाना होने लगे है. सड़क के मध्य में तीन से पांच फीट तक लंबे गड्डे बन चुके हैं.
इन गड्डों में होकर ही स्कूली वाहन में रोजाना गुजरते है. सड़क पर खाई में गुजरने वाले स्कूल बस में सवार बच्चे व एंबुलेंस में जा रहे लोगों के चेहरे पर हादसे के डर को आसानी से देखा जा सकता हैं. मधेपुरा से उदाकिशुनगंज तक लगभग 35 किमी की दूरी में छोटे-बड़े गड्डे बने हुए है. खासकर इन दिनों सड़क की हालत जानलेवा बन गयी हैं. जर्जर सड़क को लेकर लोगों में विभिन्न तरह के चर्चाओं का दौर जारी है.
सड़क के किनारे बसे लोगों का कहना है कि आखिर जिला प्रशासन इस दिशा में कोई पहल क्यों नहीं कर रहे है, जबकि वे नवंबर माह से लेकर दिसंबर माह में दर्जनों बार इस सड़क से गुजरे हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिये. मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर सभी कार्य किये जा रहे है, लेकिन एनएच की दिशा में कोई पहल नहीं हो पा रही है.