12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छुट्टी नहीं मिली तो ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली, मौत

मधेपुरा : मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर स्थित जिला पुलिस केंद्र में शनिवार को ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही चंद्रभूषण सिंह (50) ने खुद को सर्विस राइफल से गोली मार ली. ठुड्डी के नीचे राइफल की नली लगा कर उन्होंने गोली चला ली. गोली सिर में छेद करती हुए ऊपर से निकल गयी. गोली लगने के […]

मधेपुरा : मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर स्थित जिला पुलिस केंद्र में शनिवार को ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही चंद्रभूषण सिंह (50) ने खुद को सर्विस राइफल से गोली मार ली. ठुड्डी के नीचे राइफल की नली लगा कर उन्होंने गोली चला ली. गोली सिर में छेद करती हुए ऊपर से निकल गयी. गोली लगने के तुरंत बाद ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि सिपाही छुट्टी की मांग कर रहे थे, लेकिन उसे छुट्टी नहीं दी गयी. वहीं इस मामले में एसपी संजय कुमार ने बताया कि घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है. सिपाही चंद्रभूषण सिंह 15 दिन पहले ही छुट्टी से आये थे. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं.

जानकारी के अनुसार 224 सिपाही चंद्रभूषण सिंह मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना अंतर्गत तारा विशनपुर का रहने वाला था. उन्होंने दो विवाह किया था. पहली पत्नी से दो बेटे निशांत व प्रशांत और तीन बेटी हैं. बेटियों का विवाह पूर्व में ही हो चुका है, जबकि दूसरी पत्नी से भी दो बेटे गुड्डु व बिटु हैं. सिपाही अपनी दूसरी पत्नी व बच्चों के साथ पुलिस केंद्र के पास में भाड़े के मकान में रह रहे थे. सिपाही चंद्रभूषण सिंह अपनी मैगजीन रूम ड्यूटी पर दिन के 10-12 बजे की संतरी के रूप में 10 बजे पहुंचे थे. लगभग एक घंटे बाद ही उसने खुद को गोली मार ली. एकाएक गोली की आवाज सुन कर पास के गार्ड रूम में रह रहे सिपाही दौड़े तो चंद्रभूषण को जमीन पर गिरा पाया. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को तुरंत दे दी गयी. इसके बाद जिले के सभी आला अधिकारी पहुंच कर तफ्तीश में जुट गये.

अधिकारियों ने बताया कि चंद्रभूषण सिंह ने सर्विस राइफल से खुद को ठुड्डी के निचले भाग में गोली मारी. गोली सिर की ओर से निकल कर कमरे के छत के ऊपरी चदरे से भी बाहर निकल गयी. इस दौरान घटना स्थल पर एसपी संजय कुमार, डीएसपी वसी अहमद, मेजर वीरेंद्र महतो, रहमत अली, पुलिस लाइन अध्यक्ष दिनेश पासवान, मंत्री पंकज यादव, इरसाद अख्तर, कार्यरत सिपाही हवलदार, रवि कुमार, सतीश कुमार, बजरंगी, सोमनाथ, ब्रजेश, राजीव कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel