मधेपुरा : रविवार की देर रात सदर प्रखंड के तुलसी बाड़ी गांव स्थित साधु पथ पर रामकृष्ण क्लिनिक में सिंहेश्वर प्रखंड स्थित गौरीपुर वार्ड नंबर चार निवासी गुलजरी बेगम की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत से आक्रोशित महिला व पुरुषों ने सोमवार की सुबह मधेपुरा-पूर्णिया एनएच 107 जाम कर डॉक्टर व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की.
जानकारी के अनुसार गुलजरी बेगम को बीते सोमवार को अपेंडिक्स का ऑपरेशन करवाने रामकृष्ण क्लिनिक लाया गया, जहां उनका डॉक्टर संतोष कुमार ने ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद वह स्वस्थ भी होने लगी. रविवार की शाम अचानक ऑपरेशन वाली जगह पर तेज दर्द होने लगा. कंपाउंडर अमित कुमार ने डॉक्टर की सलाह से उसे सूई दी. सूई देने के बाद मरीज की स्थिति खराब होने लगी.
इस पर मरीज के परिजनों ने क्लिनिक में कार्यरत कर्मियों से डॉक्टर को बुलाने को कहा तथा खुद से भी डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टर क्लिनिक नहीं पहुंचे. इसी बीच मरीज की स्थिति बेहद खराब हो गयी और उसकी मौत हो गयी. मौके पर परिजनों ने बताया कि गुलजारी बेगम की गलत दवाई देने के कारण तथा डॉक्टर के समय पर नहीं पहुंचने के कारण मौत हो गयी.आक्रोशित लोगों ने मौत के बाद क्लिनिक में तोड़फोड़ व कार्यरत कर्मियों को भी पीटा.