मधेपुरा : विवि परिसर में सोमवार को बीसीए छात्रों के साथ किये गये र्दुव्यवहार के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों ने मंगलवार को विवि परिसर में तालाबंदी की. इस दौरान नारेबाजी करते हुए छात्रों ने कुलपति को माफी मांगने की मांग की. इसके अलावा छात्र संगठनों ने पीजी प्रीवियस, बीएड व बीबीए आदि की अविलंब परीक्षा आयोजित करने की मांग की.
छात्र संगठनों ने राजभवन से बीसीए की मान्यता, बीए पार्ट टू के परीक्षाफल प्रकाशन की मांग भी रखी. उन्होंने कुलपति से आवास के बजाय कार्यालय में कार्यो का निबटारा करने की बात कही. मौके पर छात्र-छात्राओं पर हमला करने वाले गार्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग छात्र संगठनों ने जोर शोर से उठायी. इस दौरान छात्र नेताओं ने विवि परिसर के विभिन्न विभागों में तालाबंदी कर अधिकारी व कर्मचारी को विवि परिसर से बाहर कर दिया. तालाबंदी की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम विमल कुमार सिंह व डीएसपी कैलाश प्रसाद ने विवि परिसर पहुंच कर छात्र नेताओं से वार्तालाप की.
वार्ता के दौरान विवि प्रशासन की तरफ से प्रभारी कुलसचिव जटाशंकर यादव व परीक्षा नियंत्रक नवीन कुमार मौजूद थे. मौके पर परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को आश्वासन दिया कि लंबित सभी परीक्षा जल्द आयोजित की जायेगी. इस दौरान विभिन्न छात्र संगठन के हर्षवर्धन सिंह राठौर, मो वसीमुद्दीन, श्रीकांत राय, प्रभात कुमार, सारंग कुमार सहित दर्जनों की संख्या में छात्र मौजूद थे. वार्ता में भाकपा जिला मंत्री प्रमोद प्रभाकर, शंभु क्रांति, दिलीप पटेल, आशीष कुमार, आकाश कुमार, रमण कुमार सहित अन्य शामिल थे.