21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में जल्द बनेगा ट्राॅमा सेंटर

ट्राॅमा सेंटर निर्माण के लिए व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति डीडीसी सह शासी निकाय द्वारा दे दी गयी मधेपुरा : अब मधेपुरा में इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को तुरंत चिकित्सकीय सुविधा मुहैया हो सकेगी. सदर अस्पताल में ट्राॅमा सेंटर का निर्माण किया जायेगा. इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के उप सचिव सह वरीय प्रभारी […]

ट्राॅमा सेंटर निर्माण के लिए व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति डीडीसी सह शासी निकाय द्वारा दे दी गयी

मधेपुरा : अब मधेपुरा में इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को तुरंत चिकित्सकीय सुविधा मुहैया हो सकेगी. सदर अस्पताल में ट्राॅमा सेंटर का निर्माण किया जायेगा. इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के उप सचिव सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने बिहार चिकित्सा सेवाएं व आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर निर्माण करने कहा है.
इस संबंध में डीएम मो सोहैल ने बताया कि सदर अस्पताल में ट्रामा सेंटर का निर्माण होने से सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने वाले मरीजों को तुरंत चिकित्सा सेवा मिल सकेगी. इससे सड़क दुर्घटना के कारण होने वाले मौत में भी कमी आयेगी. उन्होंने बताया कि मधेपुरा में निर्माण होने वाले ट्रामा सेंटर का तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से संरचना निगम को मुहैया करा दी गयी है. इसके निर्माण के लिए व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति विकास आयुक्त सह शासी निकाय द्वारा दे दी गयी है.
हालांकि निर्माण से पूर्व इस बात की संतुष्टि की जायेगी कि यह कार्य किसी अन्य योजना से नहीं कराया जा रहा हो या पूर्व में नहीं कराया गया हो. प्रदत्त तकनीकी अनुमोदन प्राक्कलन के मानकों के अनुसार कराया जायेगा. भुगतान कार्य के भौतिक सत्यापन व गुणवत्ता के जांचोपरांत नियमानुसार किया जायेगा. कार्य की सीमा निर्धारित होगी और समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा करना होगा. ट्रामा सेंटर में आग से निबटने के लिए फायर सेफ्टी का इंतजाम मानक के अनुसार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें