14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा-जमुनी तहजीब सिखा गया मेला

शांितपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ दुर्गापूजा मेला व मुहर्रम चौसा : दुर्गापूजा मेला व मुहर्रम चौसा में एक ही दिन एक ही मैदान में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. शांतिपूर्ण वातावरण में मेला को संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन चौकस दिखे. वहीं यहां के बुद्धिजीवियों ने भी चौसा की परंपरा यानी गंगा-जमुनी […]

शांितपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ दुर्गापूजा मेला व मुहर्रम

चौसा : दुर्गापूजा मेला व मुहर्रम चौसा में एक ही दिन एक ही मैदान में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. शांतिपूर्ण वातावरण में मेला को संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन चौकस दिखे. वहीं यहां के बुद्धिजीवियों ने भी चौसा की परंपरा यानी गंगा-जमुनी तहजीब को अक्षुण्ण बनाये रखने में सफल रहे.
जनता उच्च विद्यालय चौसा के ऐतिहासिक मैदान के आधे हिस्से में चल रहे पांच दिवसीय दुर्गा मेला के दक्षिणी छोर पर एक ही मैदान में प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों से आये 14 ताजियों का भी समागम हुआ. आधे मैदान पर जहां बच्चे व महिलाएं दुर्गा मेला का आनंद लेते दिखे. वहीं अस्पताल छोर पर मुहर्रम से जुड़े कलाबाजों ने कलाबाजियां दिखायी.
मेला में सांसद पप्पू यादव पहुंच कर यहां के बुद्धिजीवियों, स्थानीय प्रशासन व मेला समिति को बधाई देते हुए कहा कि अपने इसी गंगा-जमुनी संस्कृति व तहजीब के बदौलत ही आज चौसा की ख्याति चहुंओर फैली हुई है. वहीं पूर्व मंत्री सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने भी स्थानीय मेला कमेटी का आभार प्रकट करते हुए कुशल प्रशासनिक विधि व्यवस्था कायम करने के लिए थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को सम्मानित किया.
मुहर्रम को लेकर जनता उच्च विद्यालय चौसा के मैदान में चौसा ,करीमन टोला ,अरजपुर, सोनवर्षा,मनोहरपुर,बीरबल टोला, बदरी टोला, केलावाड़ी, घोषई, बाकर टोला, टिल्हारही, कनुवारही, डबरू टोला, तिरासी व सहोड़ा टोला से 14 ताजिया व 15 अखाड़ा चौसा रैनगाह पहुंच कर ताजिया मिलन किया.
शांतिपूर्ण तरीके से मेले को संपन्न कराने में बीडीओ इरफान अकबर, सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह , दुर्गापूजा मेला समिति के अध्यक्ष अनिल मुनका, ताजिया मेला समिति के अध्यक्ष मनौवर आलम, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज प्रसाद, अंबिका गुप्ता, सूर्य कुमार पट्वे, श्रवण कुमार पासवान, सचिन कुमार, अभिनंदन मंडल, उपप्रमुख शशि कुमार दास, पूर्व सरपंच निवास चंद्र, सरपंच संतोष भगत, सरपंच शैलेंद्र कुमार, जदयू नेता चंदेश्वरी साह, नरेश ठाकुर निराला, अबुसालेह सिद्दिकी, गजेंद्र प्रसाद यादव, कैलाश पासवान, मनोज राणा, मनोज पासवान, राजकिशोर पासवान,लोजपा युवा नेता आशुतोष कुमार आदि सक्रिय दिखे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel