25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रशिक्षित शिक्षकों को मार्च 19 तक होना होगा प्रशिक्षित : बीइओ

मधेपुरा : जिन विद्यालयों के शिक्षा समिति की अवधि 30 सितंबर 2017 तक पूर्ण होने वाली है, उस विद्यालय में शिक्षा समिति का गठन 15 सितंबर 2017 गठित करें. इस कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी. सभी विद्यालयों के 2015-16 व 2016-2017 का मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना विद्यालय विकास अनुदान व विद्यालय मरम्मत व […]

मधेपुरा : जिन विद्यालयों के शिक्षा समिति की अवधि 30 सितंबर 2017 तक पूर्ण होने वाली है, उस विद्यालय में शिक्षा समिति का गठन 15 सितंबर 2017 गठित करें. इस कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी. सभी विद्यालयों के 2015-16 व 2016-2017 का मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना विद्यालय विकास अनुदान व विद्यालय मरम्मत व रखरखाव का उपयोगिता प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से 15 सितंबर तक जमा कराना होगा. यह बातें प्रखंड संसाधन केंद्र सिंहेश्वर में आयोजित बैठक में बीइओ डा यदुवंश यादव ने कही. इससे पहले सिंहेश्वर व शंकरपुर प्रखंड के सभी संकुल समन्वयकों की बैठक आहूत की गयी.

जिसमें एआइओएस के तहत डीएलएड करने के बारे में चर्चा करते हुये बीइओ ने बताया कि प्रशासनिक विद्यालयों में एक से आठ के सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को मार्च 2019 के पूर्व किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के माध्यम से डीएलएड करना अनिवार्य है. अत: सभी अप्रशिक्षित शिक्षक एनआइओएस के माध्यम से आॅन लाइन डीएलएड कोर्स में नामांकन 15 सितंबर 2017 तक निश्चित रूप से करा ले. वैसे अप्रशिक्षित शिक्षक जो किसी भी संस्थान में नामांकन ले चुके हैं और उनका रिजल्ट प्रकाशन मार्च 2019 तक नहीं होता है. उन्हें भी एनआइओएस के माध्यम से आॅन लाइन डीएलएड करना है.

प्राइवेट स्कूल के अप्रशिक्षित शिक्षक के लिए भी यही मानक निर्धारित की गयी है. नामांकन से पूर्व स्कूल का कोड व आधार कार्ड जरूरी है, जो शिक्षक एक से आठ में बीएड कर चुके हैं. उन्हें छह माह का संवर्धन कोर्स करना होगा. इस कोर्स का नामांकन ऑफ लाइन के माध्यम से होगा. इस कोर्स की फीस पांच हजार निर्धारित की गयी है. संबंधन कोर्स में नामांकन 16 सितंबर 2017 के बाद प्रारंभ होगा. बैठक में बीआरपी नवीन कुमार नूतन, देव बाबू व शिवेश कुमार, संकुल समन्वयक शक्ति कुमार, मनोज कुमार, मनोज कुमार, दिनेश प्रसाद, अर्जुन कुमार, संजय कुमार, नवीन कुमार, माधुरी मिलन, अशोक कुमार, कौशल कुमार, अखिलेश कुमार , जयकुमार ज्वाला, समन्वयक लालबहादुर, शैलेंद्र कुमार, दीपनारायण, सूर्य किरण, संजय कुमार, किशोर कुमार, जहीरद्दीन, प्रदीप कुमार पप्पू आदि मौजूद थे.

निर्धारित समय पर पूर्ण करें शैक्षणिक कार्यक्रम : सिंहेश्वर. बैठक में विभाग द्वारा चलायी जा रही समाज योजना सहित सभी कार्यक्रमों को निर्धारित समय पर पूर्ण कराने का निर्देश बीइओ ने दिया .बैठक में सीआरसीसी को निर्देशित किया गया कि वे अपने संकुलाधीन सभी विद्यालयों के शिक्षा समिति का गठन अनिवार्य रूप से करवाये. वहीं कहा गया कि परिभ्रमण योजना 2015-16 के अंतर्गत कतिपय विद्यालयों के द्वारा प्राप्त डीसी अभिश्रव को जमा कराया गया था, जिसे महालेखागार द्वारा आपत्ति लगायी गयी है. इसमें विद्यालयों के द्वारा बस भाड़ा, नाश्ता व खाना का अभिश्रव सादा कागज में जमा किया गया था. वैसे निम्नांकित विद्यालयों को निदेशित दिया जाता है कि वे बस भाड़ा, नाश्ता व खाना का मुद्रित अभिश्रव को प्रधानाध्यापक से पास करवा कर दो दिनों के अंदर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा, मधेपुरा के कार्यालय में जमा करें ताकि महालेखागार द्वारा की गयी आपत्ति का निराकरण किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें