Advertisement
शहर में एक मीटर ऊंची की जायेगी सड़क
बाढ़ ने अपना उच्च स्तर दिखाया है, लिहाजा इससे सबक लेकर सड़क को एक मीटर ऊंचा करने का भेजें प्रस्ताव मधेपुरा : जिलाधिकारी मो सोहैल की अध्यक्षता में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में बाढ़ क्षति और राहत कार्यों की समीक्षा के क्रम में अनेक निर्देश दिये गये. जिलाधिकारी मो सोहैल ने सड़क […]
बाढ़ ने अपना उच्च स्तर दिखाया है, लिहाजा इससे सबक लेकर सड़क को एक मीटर ऊंचा करने का भेजें प्रस्ताव
मधेपुरा : जिलाधिकारी मो सोहैल की अध्यक्षता में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में बाढ़ क्षति और राहत कार्यों की समीक्षा के क्रम में अनेक निर्देश दिये गये. जिलाधिकारी मो सोहैल ने सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंताओं कॊ कहा कि इस बार बाढ़ ने अपने उच्च स्तर की एक औसत सीमा तय कर दिया है. जहां जहां बाढ़ का पानी सड़क के ऊपर से बहा है. वहां कल्भर्ट बनाने का प्रस्ताव विभाग कॊ भेजे.
उदाकिशुनगंज से हरेक दिशा में निकलनी वाली सभी सड़क कॊ एक मीटर तक ऊंचा करने की जरूरत है. इन सबका प्रस्ताव अपने अपने विभाग कॊ भेजे. एनएच के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उपयुक्त स्थल पर कल्भर्ट का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. डाइवर्शन स्थल पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है और अक्टूबर से निर्माण शुरू हो जायेगा.
यहां हाइ लेवेल पुल बनेगा. एनएच 107 की भी मरम्मत बरसात समाप्त होते ही शुरू करने का आश्वासन संवेदक ने दिया है. जिलाधिकारी ने मीरगंज में भी अधिक चौड़ी पुल की जरूरत बताते हुए प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया. आरडब्लूडी की उदाकिशुनगंज के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बाढ़ से कटे पचास स्थलों में से अधिकांश मरम्मत कि जा चुकी है. लेकिन चंदसारा में कुछ ग्रामीण कटाव कॊ भरने से मना करते हैं. जिलाधिकारी ने वहां पुलिस कॊ साथ लेकर ह्यूम पाइप देकर सड़क चालू करने का निदेश दिया. विद्युत विभाग ने प्रतिवेदित किया कि सभी लाइन चालू हैं. लेकिन जिलाधिकारी ने आपत्ति करते हुए कहा कि लगभग नित्य रात दस बजे के बाद शहर में क्यों बिजली बंद कर दी जाती है
.
इस पर अभियंता ने मुरलीगंज लाइन में समस्या की बात कही. डीएम ने हर हाल में एक सप्ताह के अंदर उक्त लाइन निर्माण पुरा कर भविष्य में शहर में लाइन नहीं काटने का निदेश दिया. पी एचईडी के कार्यपालक अभियंता ने जब यह प्रतिवेदित किया कि 4200 बाढ़ प्रभावित चापाकल में से मात्र एक सौ चापाकल ही डिस इन्फेक्टेड किया जा सका है तो इस पर तीव्र असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह शर्मनाक है. इस गतिहीनता कॊ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
बैठक में कृषि विभाग सहित अन्य विभागों से बाढ़ से हुई क्षति का आकलन कर शीघ्र प्रतिवेदन देने के निदेश और प्रपत्र उपलब्ध कराये गये. बैठक में सभी विभागीय पदाधिकारी और अंचलाधिकारी उपस्थित थे. इस आशय की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी महेश पासवान ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement