24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में बाढ़पीड़ितों को दी गयी नि:शुल्क दवा

मुरलीगंज : प्रखंड के जोरगामा पंचायत में रविवार को सुबह आठ बजे बाढ़ पीड़ितों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अखिल भारतीय मजदूर शिक्षा सेवा समिति दिल्ली के द्वारा किया गया. शिविर का आयोजन पंचायत के वार्ड पांच स्थित ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में आयोजित किया गया. निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों की टीम ने […]

मुरलीगंज : प्रखंड के जोरगामा पंचायत में रविवार को सुबह आठ बजे बाढ़ पीड़ितों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अखिल भारतीय मजदूर शिक्षा सेवा समिति दिल्ली के द्वारा किया गया. शिविर का आयोजन पंचायत के वार्ड पांच स्थित ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में आयोजित किया गया.
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों की टीम ने बड़े उत्साह से बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य जांच कर डायरिया और फ्लू से संबंधित दवाइयां वितरण कर रहे थे. इस शिविर में डा अमित अमर, डा ममता मनु, पंकज कुमार, समीर आनंद, मुकेश कुमार, अमित कुमार गुड्डू, उमेश कुमार, चिकु कुमार एवं महेश राम के द्वारा मरीजों का परीक्षण एवं दवाई उपलब्ध करायी गयी. डॉक्टर अमित अमर ने बताया कि कुल 25 तरह की दवाइयां हमारे पास उपलब्ध है जो हम स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध करवा रहे हैं.
एमोक्सिसिल्लिन एलसीएन मेट्रोऑन कैल्शियम टेबलेट मल्टीविटामिन सिरप मल्टीविटामिन, टेबलेट, जिंकोविट, पारासिटामोल, कम्बीफ्लाम, ओआरएस के पैकेट आदि दी जा रही थी. इस शिविर का आयोजन पंकज कुमार, चीकू कुमार, समीर आनंद, महेश राम, मुकेश कुमार, उमेश कुमार, अमित कुमार गुड्डू, संजय महतो, हरेराम यादव, शिक्षक सह समाजसेवी विवेक यादव एवं रमेश यादव, पप्पू वर्मा आदि बड़े शालीनता से मरीजों स्वास्थ्य परीक्षण करवाने में सेवा भाव में तल्लीन दिखें.
क्या कहते हैं डॉक्टर. उपस्थित डा ममता मनु ने बताया कि ज्यादातर बाढ़ पीड़ितों के बीच फ्लू को और दूषित जल पीने के कारण तथा पेट खराब रहने संबंधित बीमारी ज्यादा सामने आ रही थी. महिलाओं में खासकर कमजोरी एवं थकान की समस्या से ग्रसित महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें विटामिन के साथ-साथ आवश्यक दवाइयां दी गयी.
मरीजों की जुबानी. दवाई लेने आये और स्वास्थ्य परीक्षण कराने आये बबीता देवी, टुनटुन कुमार, विष्णु कुमार, रानी कुमारी, रूबी देवी, दीपक कुमार, आरती कुमारी, ममता कुमारी, बेचनी देवी आदि ने बताया कि यहां पर हर तरह के बिमारियों का परीक्षण कर मुफ्त में दवाई वितरण की जा रही है. दवाई लेने आए स्थानीय निवास सानू कुमार ने बताया कि यहां पेट दर्द की दवा लेने आये हैं और तकरीबन चार सौ बाढ़ पीड़ितों ने अभी तक दवा ले ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें