10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद ने किया प्रभावित इलाके का दौरा

ग्वालपाड़ा : प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा पूर्व मंत्री, सांसद सह जनाधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन, विजय कुमार सिंह आदि कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार गत चार दिनों से जहां पूर्व मंत्री डा रेणु कुमारी कुशवाहा, विजय कुमार सिंह प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से रू-ब-रू हुये. वहीं […]

ग्वालपाड़ा : प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा पूर्व मंत्री, सांसद सह जनाधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन, विजय कुमार सिंह आदि कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार गत चार दिनों से जहां पूर्व मंत्री डा रेणु कुमारी कुशवाहा, विजय कुमार सिंह प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से रू-ब-रू हुये. वहीं मंगलवार को पूर्व मंत्री व बीजेपी के नेता डा रवींद्र चरण यादव ने प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जायजा. वहीं सांसद व जनाधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन ने प्रखंड के रेसना, झिटकिया कलौतहा, बीरगांव, चतरा, टेमाभेला, सुखासन, शाहपुर, ग्वालपाड़ा, सरौनी कला, झलारी बिसबारी, पीरनगर, खोखसी पंचायत आदि का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से हालचाल पूछा. वहीं जयराम परसी के मृत धर्मेंद्र कुमार की विधवा निशा देवी व परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया.
आलमनगर : थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरहान पंचायत के वार्ड नंबर एक के बाढ़ पीड़ितों ने खुरहान हाइस्कूल चौक पर आलमनगर माली मोड़ सड़क को घंटों जाम कर यातायात बाधित कर दिया. जाम कर रहे एक नंबर वर्ड़ के निवासी जालेश्वर राम, श्यामल राम, लल्लु राम, दिनेश राम, बोधनारायण मंडल, समेश मंडल, जोगिंदर मंडल, चेतु ऋषिदेव, विलाश ऋषिदेव, छुतुहरू ऋषिदेव, सोगारत ऋषिदेव, फलया देवी, जनक मेहता, मदन मुखिया, उमेश मंडल, बुचकुन मंडल, बुटन मंडल ने बताया कि कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इसके बाबजूद आजतक सरकार के द्वारा एक मुट्ठी भर चुड़ा भी नहीं दिया गया.
वहीं बार -बार यह कहकर हमलोगों को ठगते आ रहा है कि आयेगा तो मिलेगा. आज जब तक हमलोगों को सही इंसाफ नहीं मिलेगा. तब तक हमलोग सड़क को जाम रखेंगे. वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ मिन्हाज अहमद, सीओ विकास सिंह, थानाध्यक्ष सुनील कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर जाम तुड़वाने के लिए घंटों मशक्कत किया, लेकिन जाम कर रहे लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. बात बनता नहीं देख एसडीएम एसजेड हसन द्वारा उदाकिशुनगंज से दुरभाष के द्वारा उदघोषक यंत्र के माध्यम से वार्ड को पूर्ण वार्ड प्रभावित घोषित करने की घोषणा के बाद जाम हटाया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel