9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह किमी तय करने में लग रहे तीन घंटे

उदासीनता. सिंहेश्वर में एनएच 106 पर चार दिनों से खराब है ट्रक, लगता है जाम गत चार दिनों से िसंहेश्वर बाजार के बीच से गुजरने वाले एनएच 106 पर ट्रक खराब है, लेकिन ट्रक को हटवाने की अब तक कोई पहल नहीं की जा रही है. इस कारण यहां पर हमेशा जम लग जाता है. […]

उदासीनता. सिंहेश्वर में एनएच 106 पर चार दिनों से खराब है ट्रक, लगता है जाम

गत चार दिनों से िसंहेश्वर बाजार के बीच से गुजरने वाले एनएच 106 पर ट्रक खराब है, लेकिन ट्रक को हटवाने की अब तक कोई पहल नहीं की जा रही है. इस कारण यहां पर हमेशा जम लग जाता है.
सिंहेश्वर : सिंहेश्वर बाजार के बीच से गुजरने वाले एनएच 106 पर सोमवार की देर शाम एक ट्रक खराब हो गया था. ट्रक का एक्सल टूटने के बाद न तो उसे ठीक कराया गया और न ही अब तक हटाया गया है. नतीजन गत चार दिनों से सिंहेश्वर बाजार जाम से कराह रहा है, जबकि सावन की अंतिम सोमवार को दिन भर सिंहेश्वर बाजार में जिले के वरीय पदाधिकारी कैंप किये हुए थे. वहीं डीएम मो सोहैल व एसपी विकास कुमार ने स्थिति का जायजा लेते हुए निर्देश दिया था कि सिंहेश्वर बाजार जाम से मुक्त रहना चाहिए, लेकिन सावन समाप्त होते हुए वरीय पदाधिकारियों का आदेश हवा हवाई होते दिख रहा है.
स्थानीय पुलिस चार दिनों से मूकदर्शक बन कर बैठी है. राहगीर जाम की वजह से सुबह से शाम तक जूझ रहे है. आलम यह है कि सिंहेश्वर से मधेपुरा की मात्र छह किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को तीन घंटे से अधिक का समय लग रहा है. गुरुवार करीब दो दर्जन से अधिक बाइक कीचड़ में फंस गयी थी. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह वाहनों को कीचड़ से निकाला गया. समाचार प्रेषण तक सिंहेश्वर से लेकर सबैला जाम लगा हुआ था. लेकिन जाम समाप्त कराने की दिशा में स्थानीय प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी थी. इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ आम राहगीरों में सिंहेश्वर पुलिस के खिलाफ आक्रोश पनप रहा था.
प्रशासन को कोस रहे जाम में फंसे लोग
एनएच 106 पर गत चार दिनों लगे जाम में फंस रहे लोग रोने पर विवश है. सड़क की दुर्दशा के साथ- साथ स्थानीय प्रशासन के प्रति आक्रोश हैं. गुरुवार को भी दिन भर जाम लगी रही. वहीं जर्जर सड़क के कारण एक ट्रक पिछले चार दिनों से सड़क पर है. इस वजह से सिंहेश्वर बाजार में जाम महाजाम का रूप ले चुका है. वहां लगभग दो किलोमीटर से ज्यादा लंबी वाहनों की लाइन लग चुकी थी. स्थानीय सहित बाहरी लोगों को भी इस जाम की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दो किलोमीटर तक लगी वाहनों की कतार
गुरुवार को जाम के कारण वाहनों की दो किलोमीटर लंबी लाइन लगे होने के बावजूद प्रशासन इस समस्या से मुंह फिराये बैठा रहा. सोमवार की रात से ही खराब ट्रक अपनी जगह पर स्थापित हो चुका है. जिसे हटाने या ट्रैफिक को दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया गया है. हालांकि लोगों ने बताया कि कभी कभार एक या दो पुलिस बल को स्थल पर देखा गया, लेकिन जाम लगने के बाद वह भी गायब हो गये. इस दौरान ज्यादातर अपने वाहनों को निकालने के लिए वाहन मालिक या स्थानीय लोग खुद से ही मेहनत करते देखे गये. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थानीय व जिला प्रशासन की ओर से खराब वाहन को हटाने के दिशा में कार्य अब तक नहीं किया गया है नहीं, तो प्रशासन के लिए खराब वाहन को सड़क से हटाने में एकाध घंटे से ज्यादा नहीं लगती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें