सावन महोत्सव. भक्ति के साथ कर्म प्रधान है सावन का महीना
Advertisement
शक्ति का नाम है नारी : मुख्य पार्षद
सावन महोत्सव. भक्ति के साथ कर्म प्रधान है सावन का महीना वरिष्ठ साहित्यकार हरिशंकर श्रीवास्तव शलभ ने कहा नारी का सम्मान कम होने से गुलामी ने घेरा मधेपुरा : सावन का महीना भक्ति भाव से भरा होने के साथ-साथ कर्म प्रधान भी है. भगवान शिव की अराधना के लिए सर्वोत्तम माना जाने वाला इस महीने […]
वरिष्ठ साहित्यकार हरिशंकर श्रीवास्तव शलभ ने कहा नारी का सम्मान कम होने से गुलामी ने घेरा
मधेपुरा : सावन का महीना भक्ति भाव से भरा होने के साथ-साथ कर्म प्रधान भी है. भगवान शिव की अराधना के लिए सर्वोत्तम माना जाने वाला इस महीने में धान रोपनी होती है. आधी आबादी की ताकत है कि समाज में बड़े बदलाव हो रहे हैं. हमें मिलकर इसे और तेज करने की आवश्यकता है. बुधवार को स्थानीय चित्रगुप्त सामुदायिक भवन लक्ष्मीपुर मुहल्ला में सावन महोत्सव 2017 में महिला सशक्तिकरण व्याख्यान को संबोधित करते हुये मधेपुरा नगर परिषद की मुख्य पार्षद सुधा यादव ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि शक्ति का नाम नारी है. इसे आदिकाल से सभी धर्म ग्रंथ मानते हैं.
शिव करते हैं प्राकृतिक वनस्तियों से श्रृंगार. वरिष्ठ साहित्यकार व इतिहासकार हरिशंकर श्रीवास्तव शलभ ने सावन महोत्सव के औचित्य व इसकी सार्थकता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि प्राचीन काल से ही वसंतोत्सव व पावसोत्सव दो त्योहार मनाये जाते रहे हैं. वसंतोत्सव फूलों का त्योहार है व पावसोत्सव धरती को धन धान्य से भरने का त्योहार है. यह मास भगवान शिव का भी प्रिय है. शिव इस मास में प्राकृतिक वनस्पतियों से अपना श्रृंगार करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि नारी शक्ति पूर्वकाल से ही हमारे देश में विद्यमान थी. लक्ष्मी के पास धन, दुर्गा के पास शक्ति व सरोस्वती के पास विद्या का भंडार था और नारी की पूजा होती थी जब नारी का सम्मान समाज में कम होने लगा उसके बाद हम गुलाम होने लगे. योग के दिये टिप्स. महिला पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी प्रो रीता कुमारी ने महिला सशक्तिकरण में योग की भूमिका पर प्रकाश डालते हुये आधी आबादी के स्वास्थ्य में योग को रोजमर्रा के तौर शामिल करने के क्रम में टिप्स बताये. स्त्री व योग विषयक व्याख्यान में प्रो गीता कुमारी योग शिक्षिका रूबी कुमारी ने भी प्रकाश डाला. अन्य योग प्रशिक्षओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये. योग स्वास्थ्य व सौंदर्य विषयक विमर्श के साथ ही सहरसा से आये शशि सरोजनी रंगमंच संस्थान के कलाकारों ने प्रस्तुति से उपस्थित आधी आबादी का मनोरंजन किया.
क्विज में शामिल हुई महिलाएं
कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी वर्णवाल ने उपस्थित महिलाओं के बीच क्विज कंटेस्ट से समां बांध दिया. मौके पर महिलाओं व अतिथियों ने आयोजक वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिन्हा व लक्ष्मीपुर मुहल्ला वार्ड नंबर 17 के माता व बहनों का अभिवादन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement