मधेपुरा : ज्वाईंट कमेटी के आहृवान पर बीएसएनएल कर्मियों द्वारा गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल कर ऑफिस की तालाबंदी की गयी. इस मौके पर अपनी मांग के संबंध में बताते हुये यूनियन के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि नये वेतनमान का लाभ देने, एक जनवरी 2017 से वेतन एवं पेंशन संशोधित करने, सीधी भर्ती कर्मचारियों को सेवानिवृति लाभ देने तथा बीएसएनएल में ट्रेड यूनियन की गतिविधियों पर से बेन हटाना शामिल है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हितों की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
अगर सरकार मांगों को नहीं मानती है तो आंदोलन और तेज होगा. इस दौरान मुख्य रूप से हड़ताल में शामिल होने वालों में एसडीई एलएन सिंह, जेटीओ मनोज कुमार प्रभाकर, यूनियन के सचिव रामजनम साह, बालकृष्ण यादव, भवेश कुमार, गुणी राम, दिनेश यादव, अशोक मल्लिक आदि शामिल थे.