मधेपुरा/उदाकिशुनगंज : जिले के दोनों अनुमंडल स्थित जेल में बुधवार तड़के सुबह छापामारी की गयी. एक साथ कई थानों की पुलिस की टीम के साथ वरीय अधिकारियों ने जेल के सभी कक्ष तलाशी ली. तलाशी के दौरान जहां मधेपुरा जेल से खैनी, गुटखे के पैकेट समेत सरौता वगैरह बरामद हुआ. मधेपुरा छापामारी अभियान का नेतृत्व सदर एसडीएम संजय कुमार निराला व एएसपी राजेश कुमार कर रहे थे.
वहीं उदाकिशुनगंज प्रतिनिधि के अनुसार, सुबह 5:00 बजे के लगभग उदाकिशुनगंज के जेल में अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन एवं अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी के नेतृत्व में अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ उदाकिशुनगंज के जेल में छापामारी की गई. छापामारी अभियान में कूल 40 पुलिस बल एवं 14 चौकीदार शामिल थे. छापामारी एक घंटे तक चली. छापामारी के दौरान एक मोबाइल दो बैटरी, चाकू, खैनी की पुड़िया, सिगरेट, गुटखा भारी मात्रा में बरामद हुई. जिस कैदी के पास से मोबाइल बरामद हुआ उसको एक स्पेशल सेल में रखा गया है.