बच्चों व शिक्षकों में मची अफरा-तफरी
Advertisement
स्कूल में निकला सांप का झुंड, दहशत में बच्चे
बच्चों व शिक्षकों में मची अफरा-तफरी ग्रामीणों ने सपेरा की मदद से करीब एक दर्जन बिषैला सर्पों को मारा उदाकिशुनगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित रामपुरखोड़ा पंचायत के अंतर्गत उर्दू प्राथमिक विद्यालय मजहरपट्टी में सोमवार को बच्चों की नजर कमरे के अंदर बिषैले सर्पों पर पड़ी और चीख-पुकार मचाने लगे. चीखपुकार सुनकर विद्यालय के शिक्षक व […]
ग्रामीणों ने सपेरा की मदद से करीब एक दर्जन बिषैला सर्पों को मारा
उदाकिशुनगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित रामपुरखोड़ा पंचायत के अंतर्गत उर्दू प्राथमिक विद्यालय मजहरपट्टी में सोमवार को बच्चों की नजर कमरे के अंदर बिषैले सर्पों पर पड़ी और चीख-पुकार मचाने लगे. चीखपुकार सुनकर विद्यालय के शिक्षक व आसपास के लोगों में दहशत फैल गया. कक्षा से बच्चे बदहवास होकर दहशत में गिरते पड़ते भागे बच्चों के पीछे शिक्षक व शिक्षिकाएं भी भाग खड़े हुये. कक्षा से भागने के दौरान कुछ बच्चों को चोट भी लगी. बच्चों के चीखपुकार सुनकर आसपास के अभिभावक व ग्रामीण भी दौड़कर स्कूल पहुंच गये. बच्चे इतने डरे हुये थे कि कोई कुछ बताने की स्थिति में नहीं था.
कुछ समय बाद शिक्षकों ने बताया कि स्कूल भवन में काफी संख्या में सांपों का झुंड निकल कर इधर-उधर चहलकदमी कर रहा है. ग्रामीणों ने सभी बच्चों को स्कूल परिसर से सुरक्षित बाहर निकालकर सांपों को ढूंढना शुरू कर दिया. दर्जनों लोगों ने जैसे ही वर्ग कक्षा में झांककर अंदर देखा तो सभी की आंखे फटी ही रह गयी. लोगों ने देखा कि कक्षा के अंदर करीब एक दर्जन बिषैला सर्पों का झुंड इधर-उधर घूम रहा है.
ग्रामीणों ने जब सर्पों को भगाने का प्रयास किया तो उसके आक्रामक रूख को देखकर दंग रह गया. लोगों ने सांपों को भगाने का प्रयास किया. लेकिन असफल रहा. अंत में ग्रामीणों ने सपेरा को बुलाया गया. सपेरा की मदद से ग्रामीणों ने लगभग एक दर्जन सर्पों को मारने में सफल हुआ. यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैल गयी. खबर सुनते ही आस-पास के गांव से भारी संख्या में लोगों की भीड़ स्कूल के पास जमा हो गई. प्रधानाध्यापक मो राशिद हसन ने बताया कि स्कूल का भवन पुराना है. शिक्षक मुजीबुर्रहमान, सबीना खातून, अंजुमन खातून, कुमारी रीना भारती, प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष मो कमरूल होदा आदि ने बताया कि बच्चे पूर्व में भी सांप को देखे जाने की शिकायत किया था, लेकिन कभी सब दिखाई नहीं पड़ा था. अचानक एक दर्जन विषैला सर को देखने के बाद बच्चे स्कूल भवन के अंदर जाने से भी कतराने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement