बैठक. डीएम ने की अलग-अलग विभागों की समीक्षा
Advertisement
शत-प्रतिशत हो पेंशनधारियों का आधार सीडिंग : डीएम
बैठक. डीएम ने की अलग-अलग विभागों की समीक्षा पेंशनधारी का आधार पंजीकरण व सीडिंग कैंप हर प्रखंड मुख्यालय में आज से 31 जुलाई मधेपुरा : जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के बैंक खाते को शत प्रतिशत आधार सीडिंग करें. इसके अलावा त्रुटिपूर्ण आधार कार्ड को भी दुरुस्त करें. हर हाल में जिले के सभी पेंशनधारियों […]
पेंशनधारी का आधार पंजीकरण व सीडिंग कैंप हर प्रखंड मुख्यालय में आज से 31 जुलाई
मधेपुरा : जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के बैंक खाते को शत प्रतिशत आधार सीडिंग करें. इसके अलावा त्रुटिपूर्ण आधार कार्ड को भी दुरुस्त करें. हर हाल में जिले के सभी पेंशनधारियों को पेंशन योजना का लाभ मिले यह सुनिश्चित करना है. सोमवार को डीएम मो सोहैल ने विभिन्न विभागों की समीक्षा के क्रम में यह निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों का आधार पंजीकरण तथा आधार सीडिंग के लिए समाज कल्याण विभाग के विशेष अभियान के तहत 25 से 31 जुलाई तक सभी प्रखंड मुख्यालयों में विशेष आधार कैंप का आयोजन होगा.
इस आलोक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग मुकेश कुमार द्वारा पेंशनधारियों से आग्रह किया गया है कि वह अपने आधार संख्या के साथ साथ सहमति पत्र भी प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध करावे, ताकि बैंक खाते की आधार सीडिंग की जा सके. उल्लेखनीय है कि सामाजिक सुरक्षा के तहत सभी प्रकार के पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को पेंशन राशि का भुगतान आधार सिडेड बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ही किया जाना है. इसके लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का आधार पंजीकरण कराना व उनके आधार संख्या को बैंक खाता के साथ संबद्ध किया जाना आवश्यक है. इस शिविर का लाभ उठाने के लिए वैसे पेंशनधारियों से अनुरोध किया गया है जिनका आधार पंजीकरण या बैंक खाता का आधार सिडिंग अबतक नहीं हो पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement