15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : मधेपुरा में मोटरसाइकिल से गिर कर युवक की मौत

मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में कुमारखंड थाना के टिकुलिया-भतनी पथ पर मोटर साइकिल चालक की गिरकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बिशनपुर सुंदर पंचायत के सतबैर कुपाड़ी गांव निवासी देवनंदन सिंह (27) पिता स्वर्गीय नागेश्वर सिंह नामक युवक साला बंधू कुमार के साथ ग्लैमर मोटर साइकिल नंबर बीआर-38 के-6829 से कोसकापुर (ससुराल) थाना […]

मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में कुमारखंड थाना के टिकुलिया-भतनी पथ पर मोटर साइकिल चालक की गिरकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बिशनपुर सुंदर पंचायत के सतबैर कुपाड़ी गांव निवासी देवनंदन सिंह (27) पिता स्वर्गीय नागेश्वर सिंह नामक युवक साला बंधू कुमार के साथ ग्लैमर मोटर साइकिल नंबर बीआर-38 के-6829 से कोसकापुर (ससुराल) थाना गनपतगंज से सामान लेकर घर की ओर लौट रहा था.

इसी दौरान भतनी बाजार से पहले रामगंज गांव के समीप आते ही युवक का मोटर साइकिल से संतुलन बिगड़ गया और वहीं गिर पड़ा. पक्की सड़क पर गिरने से उसे गहरी चोटें लगी. इससे उनके सिर और मुंह से खून बहने लगा. वहीं उनके साला को भी चोट लगी जो घायल हो गये. घटना को देखते ही स्थानीय लोग वहां दौड़ कर युवक को पानी के छींटे दिये और पंखा झेला तथा घटना की सूचना कुमारखंड थानाध्यक्ष सुबोध यादव को दे दिया.

सूचना पाते ही थानाध्यक्ष सुबोध यादव भतनी ओपीध्यक्ष रामाकांत यादव वहां पहुंचकर दोनों जख्मी युवक को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कुमारखंड लाकर भरती कराया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ जाहनवाज ने जख्मी युवकों का इलाज शुरू किया. इलाज के दौरान अधिक जख्मी देवनंदन सिंह कुछ देर बाद दम तोड़ दिया. वहीं उनके साला का इलाज जारी है. इलाज के दौरान मृत युवक के शव को थानाध्यक्ष ने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद अंतपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel