उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजनंदन कला भवन परिसर में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तत्वावधान में जीविका द्वारा एक दिवसीय रोजगार एवं मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में एक हजार अभ्यर्थियों का बायोडाटा चयनित किया गया. उन्हें मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. मालूम हो कि इस रोजगार मेले में बिहार एवं अन्य राज्यों की 15 रोजगार कंपनियों ने भाग लिया था. मेले में 2,033 अभ्यर्थियों ने निबंधन कराया था, जिसमें 1,024 का चयन किया गया. इन्हें ₹10,000 से ₹25,000 तक वेतन दिया जाएगा. जीविका के प्रखंड परियोजना पदाधिकारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि मेले में शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, उमरकुई पल्स इंडिया लिमिटेड, डिस्टिल एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, एडवांटेज जनाधार सोसाइटी समेत 15 कंपनियों के कर्मचारी उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि मेले में 2,033 लोगों का कौशल पंजी में नामांकन किया गया. कार्यक्रम के पूर्व जिला परियोजना प्रबंधक जीविका नीलकमल चौधरी, बीपीएम मनोरंजन कुमार व अन्य ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर माइक्रो फाइनेंस मैनेजर एल देवाशीष जयसवाल, मैनेजर सोशल फाइनेंस डेवलपमेंट अमितेश कुमार, मैनेजर प्रोक्योरमेंट अमरजीत कुमार, मैनेजर फाइनेंस राकेश कुमार झा, मधेपुरा सदर के प्रखंड परियोजना प्रबंधक बैद्यनाथ साहू, रविराज कुमार, लेखपाल सविता कुशवाहा, नितिन कुमार, निक्की रानी, नीरज कुमार, पवन कुमार राय, कविता कुमारी, भरत कुमार, रोशन कुमार झा, मोनी कुमारी मोनम, अभय कुमार, रोशन कुमार, सीएफ समन्वयक विपीन कुमार के साथ-साथ पूरी जीविका कैडर और जीविका दीदी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

