ग्वालपाड़ा.
पुलिस ने 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया है. यह जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने दी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गश्ती के दौरान एसआइ मो समद को सूचना मिली कि श्याम में लालो मुखिया के घर में महुआ शराब है. सूचना के सत्यापन के लिए एसआइ पुलिस बल के साथ श्याम निवासी लालो मुखिया के घर पहुंच लालो मुखिया के यहां 10 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ. मौके पर से गृह स्वामी लालो मुखिया फरार हो गया. गृह स्वामी के खिलाफ सक्षम धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

