38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सहरसा सदर अस्पताल में हुई शराब पार्टी, कर्मचारी सस्पेंड, गार्ड बरखास्त, डॉक्टर पर भी कार्रवाई की अनुसंशा

सिविल सर्जन डॉ मुकुल कुमार ने अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए गार्ड को नौकरी से निकाल दिया है, जबकि अस्पताल के एक स्टाफ को नौकरी से निलंबित कर दिया है. इतना ही नहीं सिविल सर्जन ने आरोपित डॉक्टर रौशन लाल पर कार्रवाई की अनुशंसा की है.

सहरसा. सहरसा सदर अस्पताल में हुई शराब पार्टी मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है. सिविल सर्जन डॉ मुकुल कुमार ने अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए गार्ड को नौकरी से निकाल दिया है, जबकि अस्पताल के एक स्टाफ को नौकरी से निलंबित कर दिया है. इतना ही नहीं सिविल सर्जन ने आरोपित डॉक्टर रौशन लाल पर पपत्र ‘क’ गठित करते हुए विभागीय कार्यवाही संचालन के लिए एसीएमओ डॉ आर मोहन को निर्देश दिया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव को अनुशंसा पत्र भेजा है.

सिविल सर्जन ने मामले पर दिखायी गंभीरता

जानकारी के अनुसार अस्पताल में शराब पार्टी की सूचना मीडिया में आने के बाद सिविल सर्जन ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया और जांच के उपरांत आरोप सही पाये जाने पर चतुर्थवर्गीय कर्मी गोविंद मल्लिक को निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में पीएचसी बनमा ईटहरी मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है, जबकि आउटसोर्सिंग कंपनी के सुरक्षाकर्मी मुकेश कुमार सिंह को कपंनी द्वारा कार्य मुक्त कर दिया गया है. सभी तीन आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को पत्र भेज दिया है. उपाधीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए सदर थाने में आवेदन दिया है. जिस मामले में कार्रवाई की जा रही है. उत्पाद विभाग द्वारा भी तीनों के खिलाफ मूल कर्तव्य से इतर कृत्य के लिए रिपोर्ट दर्ज कराया गया है.

अस्पताल कैम्पस में शराब पार्टी करते पकड़े गये डॉक्टर

सहरसा सदर अस्पताल के कर्मचारी, गार्ड और डॉक्टर मिलकर कैम्पस में शराब पार्टी कर रहे थे. जब लोग वीडियो बनाने लगे तो सभी मौके से भाग गये, लेकिन गार्ड इतना नशे में था कि लड़खड़ाकर वही गिर गया. वही डॉक्टर भी शराब के नशे में थे वो भी अपनी गाड़ी ड्राइव करके वहां से भागे. मामला शुक्रवार की देर रात का है. शराब पार्टी करते वीडियो अब वायरल हो रहा है. बिहरा थाना क्षेत्र के रहने वाला एक बच्चा सदर अस्पताल में भर्ती है. ईलाज के अभाव में परिजन परेशान थे. उनकी गुहार अस्पताल में कोई नहीं सुन रहा था.

Also Read: बिहार: DMCH के गेस्ट हाउस में चल रही थी शराब पार्टी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की छापेमारी

बीमार बच्चे के परिजनों ने दी सूचना

अंतत: बच्चे के परिजनों ने इसकी सूचना गांव के जिला परिषद प्रतिनिधि रजनीश कुमार को फोन पर दी. जिसके बाद जिला परिषद प्रतिनिधि देर रात उनके बच्चे का सुध लेने सदर अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने देखा कि अस्पताल के बच्चा वार्ड में ना तो एक भी डॉक्टर है और ना नर्स-स्टाफ ही है. कुछ लोग शराब के नशे में टूल होकर गिरते नजर आ रहे थे. जिला परिषद प्रतिनिधि रजनीश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में शराब पार्टी चल रहा था और फिल्मी गानों पर लोग थिरक रहे थे. वहीं कुछ लोग कार के पास थे, जब वे कार के पास पहुंचे तो देखा कि कार में डॉ रौशन लाल और कुछ लोग शराब के नशे में टूल थे.

मोबाईल में कैद वीडियो पर हुई कार्रवाई

उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन जबतक पुलिस सदर अस्पताल पहुंचती उससे पहले सब लोग कार लेकर मौके से फरार हो गए. शुक्र रहा कि इसका वीडियो वो अपनी मोबाईल में कैद कर लिया. मामला संज्ञान में आते ही सदर थाना पुलिस और अस्पताल प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटी थी. अस्पताल के उपाधीक्षक ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा था. अब इन पर कार्रवाई की गयी है. अस्पताल के स्टाफ को निलंबित किया गया है, जबकि सुरक्षा गार्ड को नौकरी से निकाल दिया गया है. वही शराब पीने के आरोपी डॉक्टर पर भी कार्रवाई की अनुशंसा सिविल सर्जन की ओर से की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें