30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बादाम से लदे ट्रक से 30 लाख की मिली शराब, राजस्थान से पटना आ रही थी खेप

पुलिस ने करीब 30 लाख की विदेशी शराब को जब्त किया है. जिस ट्रक से इसे लाया गया था उसके ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. शराब माफिया के खिलाफ अरवल पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई है.

अरवल. नये साल के जश्न के लिए राजस्थान से पटना आ रही शराब की खेप अरवल के पास पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने करीब 30 लाख की विदेशी शराब को जब्त किया है. जिस ट्रक से इसे लाया गया था उसके ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. शराब माफिया के खिलाफ अरवल पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई है.

विदेशी शराब बरामद

शराब माफिया पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार नये नये तरीके याद कर रहे हैं, लेकिन कलेर थाने के थानाध्यक्ष ने योगदान के दूसरे दिन शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया. कलेर नेशनल हाईवे 139 पर स्थित सम्राट लाइन होटल के पास गुरुवार को कलेर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह ने बड़ी कामयाबी हासिल की. नये साल पर खपाने के लिए ले जायी जा रही, विदेशी शराब को बरामद किया.

ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार

बताया जाता है कि पुलिस ने बादाम लदे ट्रक से 273 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. बरामद शराब की कीमत 30 लाख से अधिक है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी के निर्देश पर कलेर पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ वाहन जांच अभियान चला रही थी, तभी औरंगाबाद से आ रहे एक ट्रक को रुकवाया गया. उसकी जांच की गयी तो उसमें भारी मात्रा में शराब की खेप पायी गयी. जिसके बाद ट्रक को जब्त कर उसके ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया गया.

राजस्थान का रहने वाला चालक

थानाध्यक्ष ने बताया कि जब थाने लाकर शराब की गिनती की गयी तो राजस्थान निर्मित अलग-अलग मात्रा में 2376 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. शराब राजस्थान के सीकर से पटना के कनपा ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार चालक डॉ० लाल डांगी, पिता मेघा जी डांगी, ग्राम बांगरोदा जिला उदयपुर राजस्थान का रहने वाला है. वहीं खलासी राकेश जाट पिता नारायण लाल ग्राम मोडी जिला उदयपुर राजस्थान का रहने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें