21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News : बिहार चुनाव में हार के बाद एक्शन में लालू यादव की पार्टी RJD, अब्दुल बारी सिद्दकी को ‘हराने’ वाले इस बडे़ नेता को किया सस्पेंड

Lalu Yadav party RJD, Abdul Bari Siddiqui : बिहार चुनाव में हार के बाद से ही लालू यादव की पार्टी राजद अपने वरिष्ठ नेताओं की हुई हार की समीक्षा कर रही है. वहीं अब खबर है कि राजद ने अब्दुल बारी सिद्दकी की हार को लेकर वायरल एक ऑडियो पर कार्रवाई किया है. राजद ने दरभंगा जिलाध्यक्ष को पार्टी से हटा दिया है.

Bihar News : बिहार चुनाव में हार के बाद से ही लालू यादव की पार्टी राजद अपने वरिष्ठ नेताओं की हुई हार की समीक्षा कर रही है. वहीं अब खबर है कि राजद ने अब्दुल बारी सिद्दकी की हार को लेकर वायरल एक ऑडियो पर कार्रवाई किया है. राजद ने दरभंगा जिलाध्यक्ष को पार्टी से हटा दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार राजद जिला अध्यक्ष का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अब्दुल बारी सिद्दकी को हराने की बात कर रहे थे. सिद्दीकी दरभंगा के केवटी से इस बार चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के मुरारी झा नाम हराया.

सिद्दकी को मनाने की कवायद– वहीं राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाकी मानें तो राजद ने यह कदम सिद्दकी को मनाने के लिए उठाया है. सिद्दकी पार्टी हाईकमान से नाराज बताए जा रहे थे, जिसके बाद उनका जेडीयू में जॉइन करने की अटकलें भी लगाई जा रही थी.

बता दें कि दरभंगा प्रभारी सह प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने दरभंगा में केवटी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के उम्मीदवार पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी का विरोध किया था. उनके खिलाफ काम किया था. इसका आडियो वायरल हुआ था. पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने इसकी रिपोर्ट भेजी थी. पार्टी ने जांच की. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और पार्टी अध्यक्ष जगदानंद ने पार्टी विरोधी गतिविधि में कठोर रुख अपनाया है. उन तक करीब 100 से कार्यकर्ताओं के पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायत पहुंची है. इसकी जांच चल रही है.

Also Read: Bihar News : सीएम नीतीश ने जमुई के खैरा में भगवान महावीर के मंदिर और प्रतिमा की सुरक्षा का दिया निर्देश

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel