लखीसराय.
जिले के प्रसिद्ध फिजिकल ट्रेनर 30 वर्षीय गगन कुमार की सड़क हादसे में गुरुवार को मौत के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार की देर शाम सड़क पर कैंडल लेकर युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जमुई जिला के स्थाई व लखीसराय के वर्तमान निवासी अर्जुन बिंद पुत्र थे. शहर के नया बाजार केआरके मैदान में एकजुट होने के बाद रेलवे स्टेशन स्थित शहीद स्थल से जिला समाहरणालय स्थित गांधी मैदान तक युवाओं ने गगन सर अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा गगन सर का नाम रहेगा के गगनचुंबी नारा लगाते हुए कैंडल के साथ श्रद्धांजलि यात्रा निकाली. पुलिस व सेना में नौकरी के लिए प्रशिक्षण ले रहे शहर के नया टोला पुरानी बाजार वार्ड संख्या 12 निवासी रौशन कुमार यादव ने बताया कि गगन सर के श्रद्धांजलि यात्रा में स्वेच्छा से लखीसराय के साथ जमुई जिला के विभिन्न फिजिकल एकेडमी के प्रशिक्षक के साथ प्रशिक्षण लेने वाले महिला पुरुष युवा शामिल हुए. स्थानीय लोगों की माने तो पहली बार बिना किसी लंबी चौड़ी योजना के एक ट्रेनर को श्रद्धांजलि देने के लिए युवाओं के जन सैलाब को अनुशासित व संगठित रूप से सड़क पर उतरते देखा. दर्जनों की संख्या में ट्रेनर गगन का तस्वीर व फ्लेक्स बैनर के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दिया. श्रद्धांजलि यात्रा में गगन सर से प्रशिक्षण लेने के बाद विभिन्न विभाग में नौकरी ले चुके लगभग दर्जन भर महिला व पुरुष युवा भी शामिल थे. श्रद्धांजलि यात्रा के दौरान नया बाजार का ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह स्थिर हो गया था. कैंडल मार्च वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष सकलदेव बिंद सहित हजारों की संख्या में युवा शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

