सूर्यगढ़ा. पीरी बाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में स्थानीय पुलिस ने सोमवार को नशे की हालत में हंगामा कर रहे एक युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान अनुज कुमार सिंह के पुत्र आजाद सिंह के रूप में की गयी है. पीरी बाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि युवक को अपराह्न करीब 10 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार अभियुक्त नशे में धुत होकर घर में अपने परिवारजनों के साथ मारपीट कर रहा था. स्थिति बिगड़ने पर अभियुक्त के पिता ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची व उसे हिरासत में लिया. मामले को लेकर अभियुक्त के पिता की ओर से पीरी बाजार थाना में तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. मंगलवार को पुलिस ने आरोपित को लखीसराय कोर्ट में पेश किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह दूसरी बार है जब अभियुक्त को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

