हलसी. प्रखंड के ककरौरी गांव में बुधवार की रात आपसी रंजिश को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि ककरौरी निवासी देवेंद्र ढाढ़ी के पुत्र विपिन ढाढ़ी को अपराधियों ने गोली मार दी, तीन गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार दल बल के घटनास्थल पर पहुंचे व शव को कब्जे में लिया. घटनास्थल से पुलिस ने एक मोबाइल, जूता व गमछा भी बरामद किया.रात में ही विपिन ढाढ़ी को पुलिस ने घटनास्थल से उठाकर सीएचसी पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि बुधवार की रात विपिन ढाढ़ी बहियार में शौच करने गया था. जहां पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उसे गोली मार दी. उसे एक गोली आंख, एक सिर और एक गोली बांह पर लगी है. चिकित्सक के मृत घोषित किये जाने के बाद रात में ही शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. घटना आपसी रंजिश में होने की बात कही जा रही है. घटना को लेकर मृतक युवक की पत्नी इंदु देवी के बयान पर हलसी थाने में ककरौरी निवासी वीरेंद्र ढाढ़ी व उसके पुत्र मुन्ना ढाढ़ी समेत सात लोगों को नामजद बनाया गया है. बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा के समय भी आरोपियों व मृतक विपिन ढाढ़ी के बीच मारपीट हुई थी. बताया जा रहा है वीरेंद्र ढाढ़ी के घर बनाने के बाद रास्ता को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा है.
बोले थानाध्यक्ष:
हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मामले में मुन्ना ढाढ़ी समेत सात लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है, सभी आरोपित फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि वीरेंद्र ढाढ़ी द्वारा घर बनाये जाने के बाद रास्ता को लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद चल रहा था. पिछली दुर्गा पूजा के समय भी दोनों परिवार के बीच मारपीट हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है