लखीसराय. किऊल-गया रेलखंड के कुरौता पतनेर स्टेशन के समीप मंगलवार को ट्रेन से गिरकर एक युवक घायल हो गया. सूचना पर आरपीएफ ने घायल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. घायल की पहचान नवादा जिला के सिरदल्ला थाना क्षेत्र के खतौनी मोड़ निवासी इब्राहिम मिस्त्री के पुत्र मोहम्मद इमरान के रूप में है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पचौता गांव के ग्रामीणों के द्वारा आरपीएफ को जानकारी दी गयी कि कुरौता-पतनेर से तीन सौ मीटर पूर्व ट्रेन संख्या 53627 अप से एक व्यक्ति चलती गाड़ी से गिर गया है. किऊल आरपीएफ निरीक्षक प्रशांत कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित का का हाल जाना. जहां पीड़ित व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उसे मिर्गी की बीमारी है. आरपीएफ द्वारा पीड़ित के परिवार को सूचना दे दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

