लखीसराय. मतगणना संपन्न होने के बाद 15 नवंबर तक आचार संहिता लागू रहेगा. 15 नवंबर को ईवीएम वीवीपैट मशीन आदि चुनाव सामग्री को पैक किया जायेगा व वापस भेजा जायेगा. 16 नवंबर को रविवार होने के कारण 17 नवंबर से विकास कार्य का पहिया आगे बढ़ना शुरू हो जायेगा. शुक्रवार को देर शाम तक जीत हासिल कर चुके प्रत्याशी को सर्टिफिकेट दिया गया. सूर्यगढ़ा विधानसभा के आरओ सह प्रभारी डीसीएलआर राहुल कुमार व लखीसराय विधानसभा के विजय प्राप्त कर चुके प्रत्याशी को एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने प्रमाण पत्र सौंपा है. मतगणना संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन चैन की सांस ली. चुनाव के बाद मतगणना तक डीएम मिथलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, डीसीएलआर राहुल कुमार समेत अन्य चुनाव कर्मी मजिस्ट्रेट की व्यवस्था बढ़ी हुई थी. जिससे कि आम लोगों का कार्य धीमी गति से चल रहा था. सोमवार से पुनः पुराने ढर्रे से सभी कार्य शुरू हो जायेगा. जिससे कि लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज व जमीन संबंधित कार्य के अलावा नगर परिषद के साथ जिला मुख्यालय का भी कार्य धीमी गति से चल रहा था. 17 नवंबर से सभी विकास कार्य फिर से पटरी पर आ जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

