लखीसराय. महिला व बाल विकास निगम, लखीसराय के तत्वावधान में आनंद फाउंडेशन द्वारा संचालित कौशल विकास मिशन संस्थान में सखी वार्ता का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता निगम के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने की. उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिससे महिला अपने आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कार्य कर सके. महिला सशक्तिकरण केंद्र के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि आपके क्षेत्र में इस तरह का कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसका लाभ लेकर आप आर्थिक रूपी गुलामी की जंजीरों को तोड़कर आगे बढ़ सकते हैं. इसके अलावा महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित योजना मिशन शक्ति व मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के बारे में जानकारी दिया गया. लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी ने लैंगिक आधारित होने वाले हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही बाल विवाह मुक्त समाज बनाने में भी अनुरोध किया. बाल विवाह रोकथाम के लिए सामूहिक रूप से शपथ भी लिया गया एवं प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. मौके पर केंद्र के समन्वयक राहुल कुमार, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, प्रशिक्षिका संगीता कुमारी, प्रशिक्षिका उषा कुमारी, प्रीति कुमारी, सृष्टि कुमारी, गणिता कुमारी, तनु कुमारी, शहजादी प्रवीण, नौसिया खातून सहित दर्जनों प्रशिक्षु मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

