महिलाओं, आंगनबाड़ी व कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी, गूंजा संदेश: पहले मतदान, फिर जलपान बड़हिया. बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर बड़हिया में मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ने लगा है. इसी कड़ी में रविवार को बाल विकास परियोजना बड़हिया कार्यालय की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत भव्य मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं, महिला पर्यवेक्षक, बाल विकास कर्मी और जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए. रैली के दौरान लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया. रैली की अगुवाई जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडेय ने की. मौके पर बाल विकास पदाधिकारी रूबी सिंह, महिला पर्यवेक्षक आरती, दीप्ति सुमन, नविनिता, रेणु कुमारी, जिला समन्वयक प्रशांत कुमार और डीसी कन्हैया कुमार सहित कई आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद रहीं. सभी ने हाथों में स्लोगन वाले पोस्टर व बैनर लिए हुए थे. लोकतंत्र का सम्मान, करेगा हर इंसान, आपका वोट, आपकी ताकत, मतदान से ही बनेगा बिहार महान जैसे नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. अधिकारियों ने लोगों से घर-घर जाकर मतदाता सूची की जानकारी देने, पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को प्रेरित करने और महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया. मौके पर वंदना पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा, जब हर नागरिक मतदान केंद्र तक पहुंचे. मतदान कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि हर जिम्मेदार नागरिक का राष्ट्रीय कर्तव्य है. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भी शपथ ली कि वे मतदान दिवस तक जन-जन को मतदान के प्रति जागरूक करेंगी. कार्यक्रम के अंत में शत-प्रतिशत मतदान, मजबूत लोकतंत्र का संकल्प दोहराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

