लखीसराय. विधानसभा चुनाव में चार दिन शेष रह गये है. प्रचार के लिए प्रत्याशियों के पास सिर्फ दो दिन बच रहे हैं. सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने का मौका गवाना नहीं चाह रहे हैं. यही कारण है कि दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों ने जनसंपर्क को लेकर एड़ी चोटी एक कर दिया है. लखीसराय विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के प्रत्याशी आमने सामने नजर आ रहे हैं. हालांकि विपक्ष की ओर से एक भी स्तरीय प्रचारक लखीसराय विधानसभा में नहीं उतारा गया हैं. पहली बार स्टार प्रचारक के रूप में प्रियंका गांधी का केआरके मैदान में कार्यक्रम है. इस वजह से प्रत्याशी अपने दम पर चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. वहीं पक्ष के प्रत्याशी अपने नामांकन से लेकर अब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री को प्रचार के लिए उतार चुके हैं. वहीं बड़हिया से लेकर हलसी केंद्रीय मंत्री के साथ रोड शो भी किया है. अब देखना यह है जीत का सेहरा वोटर किनके सिर बांधते हैं. इस बात का खुलासा अब 14 नवंबर को ही होगा. वोट प्रतिशत अधिक हो इसके लिए जिला प्रशासन काफी मशक्कत कर रही है. इधर, सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में एक निर्दलीय प्रत्याशी दोनों पार्टी के प्रत्याशी के बीच में कूद पड़े हैं. इससे कि वहां त्रिकोणीय मुकाबला का आसार बना हुआ है. यहां स्थानीय मुद्दे पर जातीय राजनीति हावी होती दिख रही है. सभी प्रत्याशी अपने अपने जाति को गोलबंद करने के साथ ही दूसरी जाति में सेंधमारी करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

