रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के शाहनगर गांव गुरुवार देर रात की घटना पीड़ित परिवार ने थाना में दिया आवेदन लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के शाहनगर में गुरुवार की देर रात गृहस्वामी की अनुपस्थिति में खिड़की का रॉड तोड़कर चोरों ने घर में प्रवेश कर चोरी घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि घर के लोग गुरुवार को मां दुर्गा के दर्शन करने व मेले का आनंद उठाने के लिए गये हुए था. इसी बीच चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. इस संबंध में पीड़ित शाह नगर निवासी स्व. भाषो यादव के पुत्र कपिल देव यादव ने कहा कि वह अपने पूरे परिवार के साथ नंदनामा दुर्गा पूजा मेले में गये हुए थे. रात्रि को 10 बजे जब वह घर पहुंचे तो घर का खिड़की टूटा पाया. घर के अंदर गये तो सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने बक्सा से 20 हजार रुपये नगद सहित चांदी एवं सोने का जेवर, कीमती साड़ी, बर्तन समेत अन्य सामान चुरा लिया. गृह स्वामी ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

