13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टू बोर्ड एग्जाम की तैयारी एवं परीक्षा प्रबंधन विषय पर वेबिनार

टू बोर्ड एग्जाम की तैयारी एवं परीक्षा प्रबंधन विषय पर वेबिनार

लखीसराय. डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को सीबीएसई दिल्ली से आयोजित कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए ‘टू बोर्ड एग्जाम की तैयारी एवं परीक्षा प्रबंधन’ विषय पर एक महत्त्वपूर्ण वेबिनार आयोजित किया गया. इस वेबिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को नई परीक्षा प्रणाली, प्रश्न-पत्र संरचना, समय-प्रबंधन तथा प्रभावी अध्ययन तकनीकों के बारे में स्पष्ट जानकारी प्रदान करना था. वेबिनार के पूर्व विद्यालय के प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार ने प्रस्तावना उद्बोधन दिया एवं छात्रों को बोर्ड परीक्षा के नियमों से अवगत कराया. उन्होंने विद्यार्थियों को बदलते शैक्षणिक परिदृश्य में नई परीक्षा प्रणाली की आवश्यकता बताते हुए कहा कि यह वेबिनार विद्यार्थियों को बेहतर रूप से तैयारी करने में सहायक होगा. वेबिनार कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक सीबीएसई डॉ संयम भारद्वाज ने टू बोर्ड एग्जाम की संरचना, मूल्यांकन प्रक्रिया, मार्किंग स्कीम व परीक्षा में सफलता के लिए आवश्यक रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने विद्यार्थियों को आखिरी दिनों की तैयारी, नोट्स निर्माण, मॉडल प्रश्न-पत्र अभ्यास और तनाव प्रबंधन के उपयोगी सुझाव भी दिये. वेबिनार में शिक्षकों ने भी सहभागिता की. प्रश्न-उत्तर सत्र में शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी शंकाएं पूछीं, जिनका विशेषज्ञ ने संतोषजनक समाधान दिया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक एनआर नायक ने किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया. विद्यालय प्रशासन ने आशा व्यक्त की कि यह वेबिनार विद्यार्थियों को टू बोर्ड एग्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel