13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किऊल रेलवे स्टेशन के सब-वे में जमा पानी, यात्रियों को बढ़ी परेशानी

किऊल रेलवे स्टेशन के सब-वे में पानी जमा होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में प्रायः नये बनाये गये सब-वे में पानी जमा हो जाता है. जिससे कि लोगों को आवागमन में परेशानी होती है.

सब-वे में पानी रहने के कारण बुकिंग कार्यालय तक आने जाने में यात्रियों को होती है परेशानी

नया प्लेटफॉर्म बनाने के क्रम में सब-वे का किया गया था एक्सटेंशन

रेल प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा समस्या का समाधान

लखीसराय. किऊल रेलवे स्टेशन के सब-वे में पानी जमा होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में प्रायः नये बनाये गये सब-वे में पानी जमा हो जाता है. जिससे कि लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. यात्रियों को सब- वे से ही गुजरकर टिकट लेने के लिए आना जाना पड़ता है. जिससे उन्हें भारी परेशानी होती है. टिकट लेने के अलावे रेल कर्मियों को भी इस पार से उस पार एवं उस पार से इस पार होना पड़ता है. पानी जमा होने के कारण उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दो साल पूर्व किऊल रेलवे स्टेशन पर एक नंबर प्लेटफार्म का निर्माण कराया गया. प्लेटफॉर्म निर्माण कराने के लिए दक्षिणी भाग में सब-वे को एक्सटेंशन कराया गया था. जिस समय सब-वे का निर्माण कराया गया था, उसी समय से नये बने सब-वे से पानी बहने लगा था, लेकिन दैनिक हिंदी समाचार पत्र में समाचार प्रकाशन के बाद भी कोई कारवाई नहीं हुई थी. आज हालत यह है कि बारिश होने से सब-वे में पानी जमा हो जाता है, जिससे रेल कर्मी एवं यात्रियों के परेशानी का सबब बन जाता है. आईओडब्ल्यू रंजय कुमार का कहना है कि सब वे का निर्माण निर्माण विभाग से कराया गया है. सुधार के लिए मेल से सूचना भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel