हलसी के साढ़माफ गांव में शुक्रवार देर शाम की घटना घायल युवक को सदर अस्पताल में कराया भर्ती सदर अस्पताल में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने घायल से मिलकर ली घटना की जानकारी घायल युवक के पिता के बयान पर हलसी थाना में मामला दर्ज हलसी प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत शुक्रवार को चुनावी माहौल के बीच एक भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हलसी थाना क्षेत्र के साढ़माफ गांव में भाजपा नेता गोवर्धन यादव के बेटे सूरज यादव पर विरोधी पक्षों के युवकों ने हमला कर बेरहमी से पिटाई कर दी है. युवक के सिर और छाती में गंभीर चोटें आयी हैं. फिलहाल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह हमला पूरी तरह से राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित था. एक दिन पहले भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा जन आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत साढ़माफ पहुंचे थे. जिसमें गोवर्धन यादव ने सक्रिय भूमिका निभायी थी, जिससे गांव में उसके विरोधी पक्ष के लोग भड़क गये और अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. उसी धमकी को शुक्रवार को अंजाम दे दिया गया. वहीं जानकारी प्राप्त होते ही डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित एवं उसके परिवार से मिलकर पूरी घटना से अवगत हुए. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोग एक बार फिर बिहार में डर, अत्याचार और जंगलराज का माहौल पैदा करना चाहते हैं. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि भाजपा पार्टी ऐसे गुंडों से नहीं डरने वाली और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. वहीं भाजपा जिला किसान के प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष गोवर्धन यादव ने हलसी थाने में आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की करायी गयी है. हलसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि जख्मी सूरज कुमार के पिता गोवर्धन यादव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

