लखीसराय. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा सूर्यगढा प्रखंड के उरैन गांव दुर्गा स्थान मंदिर में अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम मनाया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप के जिला मंत्री बंटी कुमार ने की, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक मंतोष कुमार मौजूद थे. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने बताया कि अखंड भारत से अलग होकर 12 नये देश का साजिशपूर्वक निर्माण हुआ. उन्होंने आह्रान किया गया कि अभी भी देश को तोड़ने की साजिश चल रही है. इस दौरान जिसे देश भक्तों को संकल्प कराया गया व कुटुंब परिवार को भारत में विकसित करना अति आवश्यक बताया गया. मंतोष ने कहा कि इस्लामी देश पकिस्तान व बांग्लादेश एवं इसके संगठनों द्वारा भारत में आतंकवादी गतिविधि में संलग्न है, इससे बचाव के लिए सेना को संगठित प्रवाहशाली बनाने आवश्यक है. कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता बजरंग दल नगर सह संयोजक दीपक कुमार, प्रखंड संयोजक विजय वर्मा, मिलन केंद्र प्रमुख टुनटुन साह, प्रखंड गोरक्षा प्रमुख जेटेश्वर गुप्ता, मन्नु महतो, अवधेश साहू, कपिलदेव महतो, रामचरित साहू, कृष्णानंद साह, संतोष प्रसाद, रीना देवी, पूनम देवी, रेखा कुमारी, सुशीला कुमारी, अमृता कुमारी, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी, ममता कुमारी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

