21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होटल, दुकान व रेस्टोरेंट में कमर्शियल गैस सिलेंडर का करें उपयोग : डीएम

होटल, दुकान व रेस्टोरेंट में कमर्शियल गैस सिलेंडर का करें उपयोग : डीएम

डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक

डीएम ने प्रत्येक लंबित कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का दिया निर्देश

कहा : राशन कार्ड से जुड़े सभी सदस्यों का केवाइसी करें पूर्ण

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी. बैठक में खाद्यान्न वितरण प्रणाली को पारदर्शी, सुचारु व लाभार्थी केंद्रित बनाने को लेकर विस्तृत समीक्षा की. जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं तभी सफल होंगी, जब उनकी लाभार्थियों तक समय पर व सही तरीके से पहुंच सुनिश्चित हो. बैठक में खाद्यान्न वितरण, ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, पीडीएस वैकेंसी व नए राशन कार्ड निर्माण की अद्यतन स्थिति (प्रपत्र-‘क’) के साथ-साथ मौजूदा राशन कार्ड में संशोधन की प्रगति (प्रपत्र-‘ख’) पर विभागीय अधिकारियों द्वारा विवरण प्रस्तुत किया. जिलाधिकारी ने इस दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक लंबित कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए. ताकि लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. बैठक में स्पष्ट किया गया कि जिले के सभी होटल, दुकान रेस्टोरेंट में कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि इस दिशा में सतत निगरानी रखी जायेगी व नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. डीएम ने कहा कि उन सभी परिवारों को अपना केवाइसी तत्काल अद्यतन करवाना होगा, जिनके राशन कार्ड से जुड़े सभी सदस्यों का केवाइसी पूर्ण नहीं है. उन्होंने कहा कि बिना केवाइसी पूर्ण किए लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित हो सकते हैं. साथ ही, यदि कोई जविप्र दुकानदार बिना केवाइसी अपडेट रखने वाले उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध कराता है, तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. जनहित को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नए राशन कार्ड के लिए विशेष आवेदन शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है. इन शिविरों के माध्यम से पात्र गरीब परिवारों को योजनाओं का लाभ तेजी से उपलब्ध कराया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी व कर्मी पूर्ण निष्ठा से कार्य करें. ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न हो. बैठक में एडीएम नीरज कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आइसीडीएस) वंदना पांडेय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पम्मी रानी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel