चानन. केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शुक्रवार को चानन में लोगों से संवाद करेंगे. उनके आगमन को लेकर जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, मुखिया दीपक सिंह, जदयू के सुरेश चंद्रवंशी, रवींद्र शर्मा, पंचायत समिति सदस्य निरंजन पासवान सहित अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया. ताकि किसी प्रकार कि कोई परेशानी न हो. जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का पांच अगस्त को मननपुर बाजार के अलावा अन्य स्थानों पर दौरा होने जा रहा है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री लोगों संवाद करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

