लखीसराय. शिक्षक दिवस के अवसर पर लखीसराय जिले के दो शिक्षकों को राजकीय शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान समारोह पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होगा. सम्मान पाने वाले शिक्षकों में बड़हिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला दरियापुर के प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार झा और हलसी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दीया हरेवा की प्रधानाध्यापिका निशा कुमारी शामिल हैं. इन दोनों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों, बेहतर शिक्षण शैली और कुशल प्रशासनिक क्षमता के लिए चुना गया है. सम्मान समारोह में दोनों शिक्षकों को प्रमाणपत्र के साथ-साथ 30 हजार रुपये की राशि भी प्रदान की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

