लखीसराय.
उत्पाद थाना लखीसराय की पुलिस ने लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में पचना मोड़ से 750 एमएल का 10 बोतल विदेशी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. मामले में उत्पाद पुलिस ने लखीसराय थाना क्षेत्र के सलोनाचक गांव के रहने वाले संजय शर्मा के पुत्र प्रियांशु रंजन एवं बड़हिया थाना क्षेत्र के लोहार निवासी स्व. निलेश कुमार के पुत्र शिवम कुमार को गिरफ्तार किया है शराब तस्करी में उपयोग में लाए जा रहे बाइक को भी जब्त किया गया है. दोनों शराब तस्कर को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है