लखीसराय. अलग-अलग क्षेत्र से उत्पाद पुलिस ने जांच अभियान चलाकर साढ़े सात लीटर शराब के साथ दो तस्कर व सात शराबियों को गिरफ्तार किया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के चरोखरा गांव से वार्ड 18, चरोखरा निवासी रामकुमार केवट के पुत्र राजेश केवट को पांच लीटर व महिसोना से झिनौरा वार्ड 12 निवासी सुनील मांझी की पत्नी विरमा देवी को ढाइ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. महिसोना वार्ड पांच निवासी मो इलियास अंसारी के पुत्र मो मुस्तकीम, थाना क्षेत्र के बिछवे गुमटी के समीप से दाढ़ीसीर निवासी छोटन साव के पुत्र रंजीत साव, गौर से गोविंद मंडल के पुत्र सुशांत कुमार, बड़हिया से बेगूसराय पिपरा देवस निवासी शीतल महतो के पुत्र नीतीश कुमार, बड़हिया निवासी गोवर्धन पासवान के पुत्र रोहित कुमार, अर्जुन दास के पुत्र राहुल कुमार व एतवारू यादव के पुत्र मनोज कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

