8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

स्थानीय थाना क्षेत्र के कोनाग गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से दो महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गये.

एक पक्ष से दो व दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति किया गया गिरफ्तार

हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र के कोनाग गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से दो महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोनाग गांव में शनिवार की शाम को कोनाग निवासी संतोष राम एवं विजय कुमार शर्मा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमे विजय कुमार शर्मा के पक्ष के सीमा देवी व संतोष राम पक्ष के संतोष राम, सरस्वती देवी, बालम राम आदि जख्मी हो गये. दोनों पक्षों से जख्मी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर रूप से जख्मी सीमा देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया. घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने जख्मी सरस्वती देवी के बयान पर 11 लोगों के विरुद्ध एवं सीमा देवी के बयान पर नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के सनोज कुमार मिस्त्री एवं संजीत मिस्त्री को गिरफ्तार किया. जबकि दूसरे पक्ष से सरस्वती देवी गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने बताया कि दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई. जिसको लेकर दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्याय के हिरासत में सोमवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel