लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम से लेकर शनिवार की सुबह तक छापेमारी अभियान में दो शराब तस्कर व 13 शराबियों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक सह उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि लखीसराय थाना क्षेत्र के ओफापुर में एक बाइक पर सवार दो तस्करों के पास से दो लीटर देसी शराब बरामद की गयी. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनकी बाइक को भी जब्त कर ली गयी गिरफ्तार तस्करों में लखीसराय थाना क्षेत्र के बिलौरी वार्ड नंबर छह निवासी स्व. उचित यादव के पुत्र सह बाइक चालक सुबोध कुमार व मोलू यादव के पुत्र महेश कुमार शामिल है. किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन में आधा दर्जन शराबियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें लखीसराय थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह निवासी मो. हासिम के पुत्र मो. इरशाद, किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी दिनेश साव के पुत्र प्रदीप कुमार व स्व. मो. सादिक के पुत्र मो. रफीक, हरिजन कॉलोनी निवासी छोटेलाल गुप्ता के पुत्र मनोज कुमार, किऊल धर्मशाला निवासी स्व. जगन राम के पुत्र अनिल राम व स्व. शत्रुधन गुप्ता के पुत्र छोटू कुमार शामिल हैं. जबकि किऊल थाना क्षेत्र के ही बिछवे गुमटी के पास लखीसराय थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर निवासी स्व. मुन्नी यादव के पुत्र सुरेंद्र कुमार, किऊल थाना क्षेत्र के सिंहचक निवासी स्व. हरि यादव के पुत्र अमित कुमार, पीरीबाजार थाना क्षेत्र के अभयपुर वार्ड नंबर सात निवासी अनुप बिंद के पुत्र विकाश कुमार व किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन वार्ड नंबर 11 निवासी स्व. महेंद्र यादव के पुत्र लक्ष्मण कुमार यादव को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया. वहीं चानन थाना क्षेत्र के मननपुर में पंजाब के फरीदकोट थाना क्षेत्र के कोटकबुरा थाना क्षेत्र श्री नानासर बस्ती निवासी महावीर बिंद के पुत्र सुजीत कुमार को तथा बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़हिया में छापेमारी के दौरान बड़हिया वार्ड नंबर दो निवासी अजय कुमार के पुत्र धनंजय कुमार व बड़हिया वार्ड नंबर सात निवासी शत्रुधन कुमार के पुत्र भरत कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

