मेदनीचौकी थाना अंतर्गत एनएच 80 सड़क पर सलारपुर के पास हुई दुर्घटना
मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा-मुंगेर एनएच 80 सड़क पर मेदनीचौकी थाना अंतर्गत सलारपुर बजरंगबली स्थान के पास तिलक देकर आ रहे स्कॉर्पियो में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में एनएच 80 सड़क किनारे फोन से बात करने के लिए रुके बाइक सवार एक महिला व पुरुष दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिन्हें लोगों की सूचना पर पहुंची मेदनीचौकी पुलिस ने सूर्यगढ़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. ताजपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 के वार्ड सदस्य चंदन कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो व ट्रक की टक्कर में सड़क पर स्कॉर्पियो तीन-चार पलटी मार गया. हालांकि स्कॉर्पियो में बैठे लोग हल्का चोटिल हुए, लेकिन बाइक सवार को फोन आने पर सड़क किनारे खड़े कर फोन पर बात कर रहा था, जो इस हादसे की चपेट में आ गये. इस संबंध में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि सूर्यगढ़ा में प्राथमिक उपचार कर दोनों गंभीर रूप से घायल को लखीसराय रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है