17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक धाम मंदिर परिसर से दो महिला चेन स्नैचर गिरफ्तार

सदर थाना की पुलिस ने मंगलवार को अशोक धाम से दो महिला चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है.

लखीसराय. जिले के सदर थाना की पुलिस ने मंगलवार को अशोक धाम से दो महिला चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद दोनों स्नैचर्स को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया की दोनों महिला चेन स्नैचर है, जो कि देवघर की रहने वाली है. जिसकी पहचान गोपाल दास की पत्नी लक्की दास तथा जयदेव चक्रवर्ती की पत्नी गीता चक्रवर्ती के रूप में की गयी है. दोनों के विरूद्ध नगर थाना में चोरी का मामला दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. उन्होंनें यह भी जानकारी दी कि दोनो महिलाओं से कड़ी पूछताछ एवं जांच के दौरान दो सोने की चेन (आभूषण) बरामद किये गये हैं.

मोबाइल चोर गिरफ्तार

लखीसराय. कवैया थाना पुलिस द्वारा चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि शेखपुरा जिला के कोरमा थाना क्षेत्र के गगोर गांव से वीरेंद्र सिंह के पुत्र विक्की कुमार को चोरी के एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ माह पूर्व एक अधिवक्ता का मोबाइल चोरी हो गया था, जिसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

मारपीट मामले में किशोर गिरफ्तार

हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र के बमुआरा गांव से मारपीट मामले में एक किशोर को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि बमुआरा गांव निवासी चलितर यादव का नाबालिग पुत्र जिस पर 307 के तहत मारपीट करने का मामला दर्ज था, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें