लखीसराय. उत्पाद विभाग की पुलिस ने जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर दो शराब तस्कर सहित दो शराबी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने शराब तस्करों के पास से पौने 16 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. जानकारी देते उत्पाद विभाग के निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि बड़हिया थाना क्षेत्र के दरियापुर ठाकुर बाड़ी से खुटहाडीह वार्ड नंबर 14 निवासी स्व. तनिक सिंह के पुत्र सुमित कुमार को 12 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं दुमका जिला के दुमका वार्ड नंबर 18 निवासी मरहूम फरीद खान की पत्नी गुड़िया देवी को 3.750 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के धनौरी पोखर के समीप से शराब के नशे में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के ही अलीनगर बोरना निवासी पप्पू दास के पुत्र राजा कुमार व रतनुपुर निवासी अरविंद महतो के पुत्र शिव कुमार को गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ——————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है