डीटीओ के नेतृत्व में कजरा व पीरीबाजार थाना क्षेत्र में चलाया गया अभियान
सभी वाहन मालिकों को रजिस्ट्रेशन कराने का दिया निर्देश
सूर्यगढ़ा. डीटीओ पंकज मुकुल मणि के नेतृत्व में शनिवार को कजरा व पीरीबाजार थाना क्षेत्र में बिना निबंधन परिचालन करने वाले ई-रिक्शा एवं ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान दोनों थाना क्षेत्र मिलाकर डीटीओ द्वारा दो दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त कर संबंधित थाने को सौंपा गया. जहां कजरा में अभियान के क्रम में 12 ई-रिक्शा तथा एक ऑटो को जब्त की गयी. पीरीबाजार थाना क्षेत्र में भी 12 वाहनों को जब्त किया गया, जिसका परिचालन बगैर निबंधन किया जा रहा था. डीटीओ ने बताया कि बिना निबंधन वाले वाहन के स्वामी को निबंधन करने के लिए निर्देश दिया गया है. एक सीमेंट ओवरलोड ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया. डीटीओ ने बताया कि टीम द्वारा खासकर वैसे वाहनों पर भी अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है जिसका परिचालन नाबालिगों को द्वारा किया जा रहा है. बिना निबंधन वाले वाहन से दुर्घटना की स्थिति में मुआवजा प्रदान करने में कानूनी प्रक्रिया में कठिनाई होती है. यह अभियान विभिन्न थाना क्षेत्र में निरंतर जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

