दो दिवसीय भाकपा का 9वां जिलास्तरीय सम्मेलन शुरु कजरा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) लखीसराय इकाई का 9वां जिला सम्मेलन बड़े उत्साह और जोश के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत संत माइकल स्कूल उरैन रोड स्थित कजरा में चला. सम्मेलन का आयोजन 6 एवं 7 सितंबर को है, जिसका आज पहला दिन था. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि आज देश और राज्य की परिस्थितियों में भाकपा की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गयी है. उन्होने कहा कि समाज में बढ़ती असमानता, बेरोजगारी किसानों की बदहाली मजदूरों का शोषण और शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था की बिगड़ती हालत चिंता का विषय है. ऐसे हालात में वामपंथी आंदोलन को मजबूत कर जनता की आवाज को बुलंद करना ही समय की मांग है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव मंडल हरखित यादव द्वारा की गयी, जबकि विभिन्न सत्रों में भाकपा के राज्य स्तरीय नेताओं ने भी भागीदारी की. सम्मेलन में उपस्थित नेताओं ने जिलेभर से आये प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं- जैसे सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर संघर्ष तेज किया जायेगा. सम्मेलन के दौरान विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. प्रतिनिधियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किये और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया. भाकपा नेताओ ने कहा कि आज जब पूंजीवादी ताकतें समाज के हर हिस्से पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रही है, तब मजदूर-किसान और मेहनतकश जनता को संगठित करना ही भाकपा का मुख्य लक्ष्य है. इस दौरान पर्यवेक्षक सीताराम शर्मा पूर्व प्राचार्य जितेंद्र कुमार सिंह, स्थानीय वरीय भाकपा सदस्य रामानंद सिंह के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे. —————————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

