सूर्यगढ़ा. विगत 11 जनवरी 2024 को कजरा में दुकान बंद कर घर लौट रहे एक दुकानदार से हथियारबंद बदमाशों ने छिनतई का प्रयास किया था. मामले में पुलिस ने मुंगेर जिले के सफियासराय थाना अंतर्गत आदमपुर टोला से एक किशोर को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक किशोर मामले में नामजद है. आरोप में है कि किशोर ने छिनतई के क्रम में पिस्तौल से गोली चलायी थी. जो मिसफायर हो गयी. घटना के बाद लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. जबकि किशोर फरार हो गया था. गुरुवार एवं शुक्रवार के बीच रात में पुलिस ने किशोर को उसके घर से गिरफ्तार किया. उक्त मामले में कजरा थाना कांड संख्या 04/25 के तहत किशोर सहित दो लोग नामजद हैं. इधर, पुलिस ने सहमालपुर गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले विशेश्वर उर्फ विशो चौधरी के पुत्र उत्तम कुमार को इसी मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक उत्तम कुमार उक्त मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है