मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को एक मारपीट व दुसरा शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि खावा चंद्रटोला निवासी अजय महतो का पुत्र 19 वर्षीय राजकुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं दुसरा हैवतगंज निवासी मोहम्मद इरशीद का पुत्र मोहम्मद आशिक को शराब पीकर हंगामा करते के आरोप में अस्पताल से मेडिकल जांच में चिकित्सक द्वारा एल्कोहल की पुष्टि करने के बाद गिरफ्तार किया गया. वहीं दोनों आरोपित को कांड संख्या 118/25 तथा 119/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

