20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत रविवार को भी इलाज सुविधा

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के तहत शिविर में रविवार को सदर अस्पताल सहित सभी प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य संस्थान, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की भीड़ उमड़ी

लखीसराय. जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से चलाये जा रहे ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के तहत शिविर में रविवार को सदर अस्पताल सहित सभी प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य संस्थान, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की भीड़ उमड़ी और लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया. अब तक जिले में सरकारी अस्पताल रविवार को सूना नजर आता था, इस पहल से लोगों को बड़ी राहत मिली. मरीजों ने कहा कि रविवार को भी इलाज उपलब्ध होना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं. खासकर वे लोग लाभान्वित हुए जो कार्यदिवस में व्यस्तता के कारण अस्पताल नहीं पहुंच पाते.

महिलाओं और किशोरियों पर खास फोकस

अभियान में महिलाओं और किशोरियों की सेहत को प्राथमिकता दी गयी. जिसमें रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन और वजन की जांच के साथ पोषण परामर्श व परिवार नियोजन सेवाएं सहित जरूरी दवाओं का वितरण, गर्भवती महिलाओं को एएनसी जांच, सुरक्षित प्रसव और नवजात शिशु की देखभाल संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया गया.

महिलाओं को सशक्त बनाना अभियान का उद्देश्य

स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को स्वच्छता, पोषण, स्तनपान और एनीमिया से बचाव के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी की गयी, जिससे भविष्य में मुफ्त इलाज का रास्ता आसान हो सके. अभियान को लेकर सीएस डॉ उमेश प्रसाद सिंह और जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है. रविवार को सेवाएं जारी रखने से यह सुनिश्चित होता है कि कोई भी स्वास्थ्य सुविधा से वंचित न रह जाय. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय टीम ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण भी किया. इसमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गैर संचारी रोग पदाधिकारी, जिला योजना समन्वयक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक और सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel